हापुड़। गेहूं की निकासी तेज होने के साथ ही बाजार में गेहूं के दाम गिर गए हैं। जिसका नतीजा यह रहा कि पिछले दो दिनों में क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक तेज हुई है। फिलहाल जिले में कुल 32 क्रय केंद्रों पर कुल 367 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। हालांकि लक्ष्य अभी दूर है। लेकिन फिलहाल अधिकारियों को इस बार पिछले साल से बेहतर खरीद की आस जगी है।
गेहूं की खेती जो न केवल खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हाल ही में बाजार में गेहूं के दाम गिर गए हैं। जिससे क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक बढ़ गई है। अन्नदाता उपज को बेचने के लिए क्रय केंद्रों का रुख करने लगे हैं। ऐसे में समय रहते लक्ष्य पूरा किए जाने की उम्मीद है।
जिले में चार अप्रैल से 32 केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू की गई है। इस बार जिले को 18 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। सरकार ने गेहूं का मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जबकि पिछले कुछ दिनों में बाजार में भी दाम गिरकर, अब 2550 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। जोकि एमएसपी से कुछ ही ज्यादा है।
ऐसे में बुधवार को जिले के क्रय केंद्रों पर किसान मौजूद दिखाई दिए। मंडी स्थित क्रय केंद्र पर दोपहर के समय कई किसान मौजूद थे। इस दौरान किसानों द्वारा अपना गेहूं क्रय केंद्र पर तुलवाया जा रहा था। यहां किसानों के लिए सुविधाएं भी मौजूद थीं। किसानों के बैठने और पेयजल आदि की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी। मंडी स्थित दूसरे केंद्र पर भी यही स्थिति थी। इस केंद्र पर भी गेहूं की बोरों का ढेर लगा हुआ था। केंद्र प्रभारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में गेहूं की आवक बढ़ी है। ऐसे में समय रहते लक्ष्य पूरा किए जाने की उम्मीद है।
जिला विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह- ने बताया की पिछले कुछ दिनों में गेंहू की खरीद में इजाफा हुआ है। समय से लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। समय रहते इसे पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।