हापुड़ में गर्मी के मौसम में नारियल पानी किसी वरदान से कम नहीं है। गर्मी की मार के चलते इन दिनों शहर में नारियल पानी की डिमांड काफी बढ़ गई है। जिससे इसके दामों में करीब 20 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है। गर्मी का प्रकोप कम न होने पर आने वाले दिनों में नारियाल पानी की कीमतों में ओर भी इजाफा होने की उम्मीद है।
नारियल पानी गर्मी के साथ साथ शरीर की कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है। गर्मी में नारियल पानी वैसे भी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इसके अंदर मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व आपके शरीर के लिए फायदेमंद तो होते ही है, लेकिन ये कई बीमारियों को भी आपसे कोसों दूर रखता है। ये सिर्फ आपके शरीर को ही ताजगी नहीं देता बल्कि बल्कि कई ऐसे फायदे भी आपके शरीर के लिए उपलब्ध कराता है जो शायद आप सोच भी नहीं सकते।
गर्मी के कारण पानी की कमी, उल्टी-दस्त, डिड्राईड्रेशन, सर्द दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है। नारियल पानी में पाए जाने वाले अमीनो एसिड, विटामीन आदि महत्वपूर्ण तत्व सारी समस्याओं का समाधान कर देते हैं। प्रतिदिन नारियाल पानी का सेवन करने से अनेक शारिरीक समस्याओं को दूर करने में भी सहायक होता है। नारियल पानी में मौजूद विटामीन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायता करते हैं।
गर्मी के बढने के साथ लोगों में यह सभी समस्याएं बढने लगी हैं। जिससे बचने के लिए नारियल पानी का खूब सेवन किया जा रहा है। ऐसे में शहर में नारियल पानी की डिमांड बढने लगी है। शहर के रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, तहसील चौपला, पक्का बाग पर नारियल खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ बढने लगी है। पिछले माह 50 से 60 रुपये प्रति नग तक बिकने वाला नारियल पानी अब 60 से 70 रुपये तक बिक रहा है। फल विक्रेता कुलदीप ने बताया कि नारियल पानी से गर्मी में राहत मिलने से लोगों जमकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं।