हापुड़ में त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत दिलाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन के कारण ट्रैक पर ट्रेनों का दबाव बढ़ गया है। कभी स्पेशल ट्रेन तो कभी नियमित ट्रेन को पास कराने के लिए अन्य ट्रेनों को रास्ते में रोका जा रहा है। इससे ट्रेनें तो लेट हो ही रही हैं, वहीं यात्रियों की भी भीड़ बढ़ गई है।
दिवाली, भाईदूज, छठ पूजा पर के मद्देनजर ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ रही है। लोग छुट्टियों पर अपने घर जाने के लिए बेताब हैं। त्योहारों पर यात्रियों का दबाव दोगुना तक हो जाता है। जिसके चलते ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। यात्रियों की राहत के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, हालांकि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से पूर्वांचल दिशा में जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन को ही ठहराव मिला है। लेकिन रेलमार्ग पर 50 से अधिक त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे रेलवे लाइन पर दबाव बढ़ गया है। सोमवार को भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ दिखाई दी।
वहीं रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते भी ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। सोमवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे, रक्सौल से चलकर आनंद, विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन एक घंटा, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आधा घंटा, लालकुआं से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली बांद्रा-लालकुआं टर्मिनल एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से आई।