जनपद हापुड़ में थाना देहात के गांव गोंदी सलाई में एक तलाकशुदा युवती के परिजनों ने एक किशोर से संबंधों का हवाला देते हुए निकाह का दबाव बनाया। युवती पछ द्वारा निकाह का दबावबनाने के मामले में किशोर के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
गोंदी निवासी नाबालिग के पिता ने थाना देहात में दी तहरीर में बताया है कि उसके पुत्र की आयु 17 वर्ष है। मेरठ रोड के गांव में रिश्तेदारी में युवती का उसके घर आना जाना था। आरोप है कि युवती ने उसके पुत्र को बहला फुसलाकर आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगी। इसी बीच युवती उसे जबरन गढ़ के दौताई स्थित एक ढाबे पर ले गई वहां पुलिस ने दोनों को कार में देखा तो अपने साथ ले गई और वहां से दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
पिता का कहना है कि युवती की शादी हो चुकी है, लेकिन उसने पति को तलाक दे दिया और अब उसके नाबालिग पुत्र से शादी करने का दबाव बना रही है।उसने पुत्र के खिलाफ थाना देहात में भी मुकदमा दर्ज करा दिया था। शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष गांव गोंदी स्थित उनके घर पर पहुंचे और हंगामा किया। युवती के परिजनों ने किशोर से संबंधों का हवाला देते हुए निकाह का दबाव बनाया।
देहात थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।