हापुड़। मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने को लेकर डीएम अभिषेक पांडेय खुद जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर रहे हैं और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम अभिषेक पांडेय देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में पहुंचे। जहाँ डीएम ने जलभराव की समस्याओं से निपटने को लेकर ग्रामीणों के साथ जन चौपाल की और गांव में जलभराव की समस्या को लेकर उनसे वार्ता की और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
डीएम ने इस दौरान नालो की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बरसात से पहले नालों की बृहद सफाई कराने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नालों की लंबाई, चौड़ाई और बहाव की दिशा की जानकारी ली।
पुलियों और चैम्बरों की मरम्मत के साथ खुले नालों को ढकने के आदेश दिए। डीएम ने बरसात से पहले नालो की सफाई समेत सभी कार्य पूरे करने और जलभराव की समस्या न होने देने के निर्देश दिए।