हापुड़ – जनपद में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने के सख्त निर्देश दिए गए।
बाढ़ का इंतजार नहीं, पहले से करें पुख्ता इंतजाम
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें बाढ़ आने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि समय रहते ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति या पशु इसकी चपेट में न आए। उन्होंने कहा कि पूर्व में बाढ़ प्रभावित रहे क्षेत्रों व व्यक्तियों का डाटा एकत्र कर रणनीति बनाना जरूरी है, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।
स्थानीय स्तर पर बैठकें और जागरूकता जरूरी
श्री पांडेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम और वार्ड स्तर पर बैठकें आयोजित कर स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर इकट्ठा किए जाएं, जिससे आपात स्थिति में तत्काल संपर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि लाइव जैकेट, रेस्क्यू बोट, मोटर पंप जैसे उपकरणों की समय से खरीद और रख-रखाव की व्यवस्था की जाए।
जल निकासी और कंट्रोल रूम की व्यवस्था अनिवार्य
नगरपालिका गढ़ के अधिशासी अधिकारी को जल निकासी की समुचित व्यवस्था के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकतानुसार मोटर और पंप आदि उपकरण पहले से क्रय कर तैयार रखें। साथ ही, बाढ़ नियंत्रण के लिए एक सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सुसज्जित कंट्रोल रूम की स्थापना हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय स्तर पर भी हो बैठकें
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जैसे जनपद स्तर पर बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की गई है, वैसे ही स्थानीय स्तर पर भी संयुक्त बैठक आयोजित कर बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। बैठक का संचालन आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।