शारदीय नवरात्र तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं। नवरात्र को लेकर श्रद्घालुओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बाजार सज गए है। श्रद्घालु खरीददारी में जुट गए है। मंदिरों को भी सजाया जा रहा है। बाजारों में मॉ सांझी के साथ नारियल, चुनरी के अलावा व्रत में प्रयोग होने वाली सामग्री की बिक्री हो रही है।
शारदीय नवरात्र की रौनक घरों में ही नहीं, बल्कि मंदिरों और बाजार में भी देखी जा सकती है। बाजारों में नवरात्र की तैयारी होने लगी है। कोठीगेट बाजार में दुकानों पर नौ देवी की मूर्ति भी बिक्री के लिए तैयार हैं। सोमवार को बच्चा मिट्टी से बनी मूर्ति को रंगों से सजाता दिखा।