जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक मेले में धीमी रफ्तार से चल रहीं तैयारियां अब रफ्तार पकड़ेंगी। मेले की तैयारियों से असंतुष्ट अधिकारियों ने पांच नवंबर तक हर हाल में सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर कार्तिक मेले की तैयारी जोरों पर है। अस्थायी सड़क बनकर तैयार हो गई है। पुलिस लाइन भी दो दिन में तैयार होने की उम्मीद है। क्योंकि दो दिन बाद से पुलिसकर्मियों की आमद शुरू हो जाएगी। वहीं झूले वालों ने भी झूले लगाने शुरू कर दिए हैं।
गढ़ में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ देवोत्थान एकादशी को होगा और कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को मुख्य स्नान होगा। इस बार मेले में गत वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इन सब चुनौतियों के बावजूद मेले की तैयारियां अभी तक कछुआ चाल से चल रही हैं। दिवाली बीत चुकी है, ऐसे में मेले को भव्य, दिव्य व सुंदर बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
मेले में सड़क निर्माण, सदर चौक, मीना बाजार, शौचालय, सेक्टर, स्नान घाट, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सेवाएं, पेयजल व्यवस्था आदि सुचारू कराने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके अलावा झूले वालों ने अपने शिविर लगा दिए हैं। मेला स्थल पर श्रद्धालुओ को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर दो दिन काम कुछ धीमा रहा है। त्योहार बीतने के साथ ही सभी व्यवस्थाओं पर तेजी से काम कराया जा रहा है। ठेकेदारों को पांच नवंबर तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।