हापुड़ से प्रयागराज में जनवरी 2025 में लगने वाले कुंभ मेले के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हापुड़ डिपो से भी 25 बसें कुंभ मेले में जाएंगी।
हापुड़ डिपो से भी रोजाना प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। कुंभ मेले में प्रदेश के साथ हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व अन्य प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। रेलवे ने भी अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है, वहीं यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए परिवहन निगम ने भी अतिरिक्त बसों का संचालन कराने की योजना बनाई है।
श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हापुड़ से कुंभ मेले में 25 रोडवेज बसें जाएंगी। जिससे कुंभ के मेले में जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेंगी। एआरएम रणजीत सिंह का कहना है कि प्रयागराज कुंभ मेले के लिए करीब 25 बसें भेजी जाएंगी, जिनका विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले से भी रोजाना प्रयागराज के लिए बसें संचालित करने की योजना बनाई जा रही है।