हापुड़। गांव डहाना में लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले किसान भूपेंद्र सिंह के खिलाफ अब प्रशासन मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह ने मृतक लेखपाल पर निजी सहयोगी के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, लेकिन अब उस पर ही पांच लाख रुपये की मांग करने का आरोप सामने आया है।
जनचौपाल में लगे थे आरोप
तीन जून को गांव डहाना में जनचौपाल के दौरान भूपेंद्र सिंह सहित लगभग 20 किसानों ने मृतक लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद लेखपाल का निलंबन भी हुआ था। अब लेखपालों का कहना है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत वापस लेने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की थी।
लेखपालों ने लगाए ग्राम प्रधान पर भी आरोप
लेखपालों का दावा है कि यह पूरा मामला आपसी रंजिश का नतीजा है और गांव के कुछ प्रभावशाली लोग जानबूझकर लेखपाल को निशाना बना रहे हैं। लेखपालों ने ग्राम प्रधान पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अस्पताल में दिए मजिस्ट्रेट को बयान
एक लेखपाल ने बताया कि मृतक लेखपाल ने रामा अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में भी भूपेंद्र सिंह द्वारा रुपये मांगने की बात कही थी। अब प्रशासन मृतक लेखपाल के परिजनों से तहरीर लेकर शिकायतकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में है।
भाकियू ने प्रशासन का किया समर्थन
इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “कुछ लोग प्रशासनिक कार्यों में बाधा बन रहे हैं। ऐसे लोगों को डीएम की ईमानदार कार्यशैली पसंद नहीं आ रही है। हमारा संगठन डीएम के साथ है।”