हापुड़ नगर के चौराहों को पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए नगर पालिका गणमान्य शहरवासियों और समाजसेवा संस्थाओं से संपर्क कर रही है।
मेरठ रोड तिराहा, तहसील चौपला और अतरपुरा चौपला से प्रतिदिन लाखों लोग गुजरते हैं। नगर के चौराहे आकर्षण का केंद्र बने, इसके लिए नगर पालिका के अधिकारियों ने शहरवासियों से संपर्क प्रारंभ किया है। नगर के तीन चौराहे पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे।
बिना सरकारी धनराशि को खर्च कर चौराहे पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाने, छांवदार पुलिस बूथ, छोटा गार्डन और रंग-बिरंगे फूल के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा सफाई का संदेश देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन का लोगो भी लगाया जाएगा। तीनों चौराहों के विकसित होने पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
ईओ मनोज कुमार का कहना है कि चौराहों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एक पार्क को विकसित करने के लिए बैंक को इजाजत दी गई है।