हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेज हो गई है, नोडल केंद्र से उत्तर पुस्तिकाओं का बृहस्पतिवार से 43 केंद्रों पर वितरण भी शुरू हो गया। सीसीटीवी और वाइस रिकॉर्डर कैमरों का ट्रायल भी किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं को परखा।
22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए जिले में कुल 43 केंद्र बनाए गए हैं। दीवान इंटर कॉलेज को उत्तर पुस्तिकाएं रखने का नोडल केंद्र बनाया गया है। परीक्षाओं की नजदीकी के चलते बृहस्पतिवार से समस्त केंद्र बने कॉलेजों में उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया।
इसके अलावा सभी केंद्रों में लगे सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्ड कैमरों को भी चैक किया जा रहा है। ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। इनमे कैमरों को ऑनलाइन कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा। लिंक के जरिए लखनऊ में बैठे अधिकारी भी केंद्रों का ऑनलाइन जायजा ले सकेंगे। जिले के 85 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं। जिनका अंतिम दिन शुक्रवार आज है।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की जिले में केंद्र बने विद्यालयों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू करा दिया गया है। प्रवेश पत्र भी कॉलेजों से बंटने शुरू हो गए हैं। छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।