हापुड़ में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। बाजारों में भगवा ध्वजों की खूब मांग रही। अनुष्ठान पूरा होने के बाद अब बाजार गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सजने लगे हैं। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होने के साथ ही हर घर तिरंगा लहराने के लिए लोग तिरंगे झंडे की खरीदारी कर रहे हैं।
हापुड़ में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) का उत्साह चहुंओर दिखने लगा है। णतंत्र दिवस की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है। त्योहरों की तरह पिछले एक सप्ताह से बाजार में अलग ही रौनक छाई हुई है। भगवा ध्वजों के अलावा श्रीराम से जुड़ी सामग्री जमकर खरीदी। वहीं अब रेलवे रोड, गोल मार्केट, कोठी गेट, आवास विकास, चंडी रोड, पक्का बाग में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू हो गई है।
गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र तिरंगा कैप, स्टीकर, पगड़ी, झंडे की खरीदारी में जुट गए हैं। वहीं घरों पर तिरंगा लहराने के लिए लोग खरीदारी में लगे हैं, जिससे दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। घर-घर तिरंगा झंडा लहराया जाएगा।
दुकानदार राहुल वर्मा ने बताया कि श्रीराम की भक्ति के साथ ही अब देशभक्ति का जुनून लोगों में देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग राष्ट्रध्वज के साथ तिरंगे रंग के अन्य सामान की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है, जिससे उनके चेहरों पर भी खुशी छा गई है।