हापुड़ में यूपी बोर्ड के 12वीं का परिणाम बंपर रहा है, 60 फीसदी से अधिक छात्रों को प्रथम डिवीजन मिली है। अब दाखिले की दौड़ शरू होने वाली है। सीसीएसयू ने पंजीकरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं, संभवत 25 अप्रैल से पोर्टल खुलेगा। ऐसे में एडेड कॉलेजों में मेरिट हाई अंकों पर लगने के और दाखिले के लिए मारामारी के आसार हैं।
जिले के एडेड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में स्नातक के विभिन्न कोर्सों की सीटें लगभग 6800 हैं। जबकि यूपी बोर्ड के 12वीं में 11492 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें 70 से 90 फीसदी अंक लाने वालों की संख्या भी काफी अधिक है। ऐसा नहीं है कि सभी छात्र बीए, बीएससी, बीकॉम में ही एडमिशन लेंगे। इंजीनियरिंग, मेडिकल की ओर भी बड़ी संख्या में छात्र जाते हैं।
सीबीएसई के 12वीं में भी इस वर्ष 3322 छात्र पंजीकृत थे। जल्द ही सीबीएसई का रिजल्ट भी घोषित होगा। इसके अलावा आईसीएसई के 250 छात्र पंजीकृत हैं। जिनका परिणाम अभी घोषित होना है। कुल मिलाकर जिस तरह छात्रों को परीक्षा में अंक मिले हैं, इससे साफ है कि एडेड कॉलेजों की मेरिट काफी ऊंचे अंकों पर लगेगी। पंजीकरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं, संभवत 25 अप्रैल से पोर्टल खुलेगा। एडेड कॉलेजों में प्रवेश लेना छात्रों की पहली पसंद है। बता दें कि जिले में एसएसवी पीजी कॉलेज, एकेपी, किसान पीजी और पिलखुवा में केशव मारवाड़ डिग्री कॉलेज ही एडेड हैं, जिनमें प्रवेश पाने के लिए छात्रों में मारामारी रहती है। वैसे तो सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने भी एडमिशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो.नवीन चंद्र सिंह- ने बताया की सीसीएसयू से आदेश मिलते ही तैयारी शुरू कर दी जाएगी। छात्रों को एडमिशन के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।