हापुड़ में रमजान माह के पहले जुमा पर अकीदतमंदों मस्जिदों में नमाज अदा की। नमाजियों की भीड़ से मस्जिदें पूरी तरह से भरी रहीं। नमाज के बाद लोगों ने मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी।
रमजान माह के पहले जुमे को लेकर मस्जिदों में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। मस्जिदों में साफ-सफाई हुई और अजान होने के बाद लोगों को मस्जिदों में दीन की बातें सुनाई गईं। घरों और मस्जिदों में भी कुरान-ए-करीम की तिलावत हुई।
पाक मुकद्दस माह-ए-रमजान में बड़े ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी रोजा रखकर इबादत में मशगूल हैं। कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल पहला रोजा रखा तो कई पिछले दो साल से रोजा रख रहे हैं।
नगर की सराय मस्जिद, कोटला सादात, पुराना बाजार स्थित मरकज, कचहरी रोड, सिकंदर गेट, मोती कॉलोनी, रफीकनगर, मजीदपुर सहित सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज पढ़ी गई। सराय बसारत अली में मुफ्ती खालिद कासमी ने कहा कि रमजान अल्लाह का सबसे पसंदीदा माह है और हम लोग पाबंदियों के साथ पांचों वक्त की नमाज अदा करें।