हापुड़ – वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद नागर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जनपद के विकास के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने जनपद के विकास हेतु मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में सबसे छोटा जिला होने के कारण हापुड़ का विकास कम हो रहा है।
उन्होंने भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि भुमाफियाओ कि वजह से राजस्व का नुक़सान हो रहा है।
साथ ही गाजियाबाद से गढ़मुक्तेश्वर तक मैट्रो सेवा शुरू करने व गंगा एक्सप्रेस-वे पर हिम्मतपुर गांव में सर्विस रोड की मांग की ओर गढ़मुक्तेश्वर में बने गंगा पुल का नाम 1857 अमर क्रांतिकारी राव कदम सिंह सेतु करने की भी मांग की। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांगों के लिए उन्हें आश्वस्त किया।