जिले के सभी थानों में किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा और बलवा पर नियंत्रण के लिए पुलिस लाइन में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। एसपी के निर्देश पर किये गए इस अभ्यास के बारे में सिपाहियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिया गया।
एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल, बलवा ड्रिल का अभ्यास व प्रदर्शन किया गया। अभ्यास में जवानों ने दंगारोधी उपकरणों एवं वाहनों के साथ डेमोस्ट्रेशन किया।
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में दंगा और बलवा से निपटने व उन्हें नियंत्रण के लिए पुलिस बल द्वारा पुलिस लाइन में अभ्यास किया गया। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में दंगाइयों, बलवाइयों से निपटने और सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस लाइन व समस्त थानों और कार्यालयों से आये पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास किया गया।
इस दौरान पर्यवेक्षण करते हुए ड्रिल की बारीकियों एवं खामियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराते हुए पेशेवर दक्षता प्रदर्शित कर दंगा नियंत्रण के उपाय बताए गये।