जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उप्र बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। उप्र बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। फरवरी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होना प्रस्तावित हैं। इससे पहले बच्चों की प्रयोगात्मक परीक्षा भी होगी। को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बोर्ड ने इंटरमीडिएट- 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। इस बार जनपद में 43 केंद्र निर्धारित किए गए है, जिन पर हाईस्कूल में 15997 और इंटरमीडिएट के 13571 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। इस बार आयोजित होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। केंद्र व्यवस्थापकों को इसे लेकर आदेश भी भेज दिया गया है।
इसमें सचल दल बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित सचल दल प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर चेकिंग करेगा। प्रयोगात्मक परीक्षा देने आए छात्रों की केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पूर्व ही मुख्य गेट पर पूरी तरह से चेकिंग की जाएगी।