जनपद हापुड़ में नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में भड़के किसानों ने सोमवार को काकोड़ी बिजलीघर बंद कर करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह किसानों को समझाया।
रालोद के जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने कहा कि नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर फुंकने पर उन्हें कई दिन तक ठीक नहीं कराया जाता। किसान जब आग्रह करते हैं तो पहले उनसे मीटर लगवाने की बात कही जाती है। जबकि किसान पहले से ही मीटर लगाए जाने का विरोध करते रहे हैं। सोमवार को भी ऊर्जा निगम की ओर से नलकूपों पर मीटर लगाने का प्रयास किया गया।
इसके विरोध में काकोड़ी, लुखराड़ा, भड़ंगपुर, भिम्ब्यारी, भटैल, नूरपुर, भीकनपुर, जैदपुर के लोगों ने काकोड़ी बिजलीघर का घेराव किया। करीब तीन घंटे तक किसानों ने बिजलीघर पर हंगामा किया। जेई के नहीं आने से गुस्साए किसानों ने बिजलीघर की सप्लाई बंद करा दी। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन किसान अधिकारियों को धरने में बुलाने की मांग पर अड़ गए।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह, एक्सईएन गढ़, एसडीओ प्रभव हरित किसानों के बीच पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को राहत का आश्वासन दिया। इस पर बिजलीघर को चालू किया जा सका। भविष्य में मीटर लगाए जाने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर बिजेंद्र सिंह, मंगल सैन, रामपाल सिंह, जगवीर सिंह, बब्ल सिंह, ओमपाल, रामपाल सिंह, संतु सिंह, बोबी, अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।