हापुड़ में रमपुरा बिजलीघर को कागजों में दो घंटे का शटडाउन दिखाकर, अधिकारियों ने 24 घंटे तक बंद रखा। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 11 गांवों में दिन और रात में बिजली संकट छाने से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया। साथ ही हापुड़ के प्रीत विहार और जसरूपनगर बिजलीघर की आपूर्ति भी दिनभर ठप रही।
गढ़ डिवीजन के उपेड़ा उपखंड क्षेत्र के रमपुरा बिजलीघर और कोटा-हरनाथपुर बिजलीघर को बाबूगढ़ के 132 केवी के बड़े बिजलीघर से आपूर्ति मिलती है। शनिवार को बड़े बिजलीघर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 घंटे का शटडाउन लिया था।
उसी समय से ही रमपुरा बिजलीघर भी बंद कर दिया गया। शाम तक भी सप्लाई नहीं आने पर लोगों में आक्रोश पनपने लगा, अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि उपेड़ा में उदय ढाबे के पास अंडर ग्राउंड केबल में फाल्ट हो गया है, दो घंटे में सप्लाई बहाल कर देने की बात कही। रातभर सप्लाई नहीं मिली। रविवार को दोपहर बाद लाइन चालू हो सकी। ऐसे में 24 घंटे तक बनखंडा, रम्रपुरा, दयानतपुर, उदयपुर, नली हुसैनपुर, बांगोली, हाजीपुर, उदयपर, सेना, मुरादपुर, कुराना की सप्लाई बाधित रही। इसके कारण लोगों में गुस्सा भड़क उठा। हापुड़ डिवीजन के प्रीत विहार बिजलीघर पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया। जिस कारण प्रीत विहार, दिल्ली रोड, अच्छेजा, चमरी की आपूर्ति बाधित रही। जसरूपनगर बिजलीघर से जुड़े गांव दस्तोई, जोगीपुरा, पांची, दादरी की आपूर्ति ठप रही।
गढ़ अधिशासी अभियंता आनंद गौतम- ने बताया की केबिल बॉक्स में फाल्ट के कारण बिजलीघर से जुड़े गांवों में सप्लाई बाधित रही थी। फाल्ट दुरुस्त कर, सप्लाई बहाल कर दी गई है। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।