हापुड़ में मोदीनगर रोड स्थित बिजलीघर से जुड़े इलाकों में जर्जर तारों की बदली के कारण सप्लाई प्रभावित रहेगी। उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। जर्जर तारों को बदलने के बाद आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
उपखंड अधिकारी द्वितीय हिमांशु सचान ने बताया कि तार बदलने के कारण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 05:00 बजे तक का शट-डाउन लिया जाएगा। इससे कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस वजह से मोदीनगर रोड स्थित बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
सुबह दस से शाम पांच बजे तक मोदीनगर रोड, चंद्रलोक कॉलोनी, आदर्शनगर, जसरूपनगर, दस्तोई रोड, हर्ष विहार, केशव नगर, हरद्वारीनगर, शिवनगर और मेरठ रोड फीडर से जुड़े आवास विकास कॉलोनी, वैशाली कॉलोनी, गांधी विहार, कृष्णा विहार, सर्वोदय कॉलोनी की सप्लाई बाधित रहेगी। जर्जर तारों को बदलने के बाद आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।