हापुड़ में बिजली कटौती पर उद्यमी नाराज हैं। बिजली कटौती व अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता समेत ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने उद्यमियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें उद्यमियों ने बिजली कटौती और बुनकरों के बिलों की समस्या को उठाया।
हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि बिजली की कटौती बढ़ती ही जा रही है। जिस कारण फैक्टरियों को चलाना मुश्किल हो रहा है। अघोषित कटौती कभी भी कर दी जाती है, जिस कारण मशीनें बंद हो जाती हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत समस्या उद्यमियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जिसके कारण उद्योगों का संचालन मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों को निर्बाध सप्लाई के लिए व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं हैं। इनमें सुधार किया जाए, अन्यथा उद्यमी धरना देने को विवश होंगे। इसके साथ ही बुनकरों के बिल नहीं बन रहे हैं, जो एक बड़ी समस्या है। बैठक में हापुड़ के अधिशासी अभियंता शामिल नहीं हुए, इस पर उद्यमियों ने नाराजगी जताई। अधीक्षण अभियंता ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।