जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी में रमपुरा बिजलीघर 22 घंटे तक ठप रहा, इससे जुड़े आठ गांवों ने बिजली का संकट झेला। 33केवी की अंडरग्राउंड लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। डेढ़ महीने पहले भी यह बिजलीघर इसी तरह बंद रहा। अव्यवस्था से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
रमपुरा बिजलीघर से बनखंडा, रमपुरा, उदयपुर, हाजीपुर, नली हुसैनपुर, दयानतपुर, सेना, मुरादपुर को सप्लाई दी जाती है। सोमवार रात करीब आठ बजे बिजलीघर ठप हो गया। लाइन की पेट्रोलिंग की गई, लेकिन देर रात तक भी फाल्ट नहीं मिला।
सुबह पेट्रोलिंग के दौरान बाबूगढ़ छावनी में बिस्मिल्लाह ढाबे के पास अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त मिला। किसी ने रात में इस केबल को क्षतिग्रस्त किया था। दोपहर तक एसडीओ प्रभव हरित इसे ठीक कराते रहे। करीब साढ़े पांच बजे बिजलीघर चालू हो सका। भीषण गर्मी में 22 घंटे तक सप्लाई नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन पूरा बिजलीघर बंद कर दिया। जाता है, भीषण गर्मी के कारण घरों में रुकना पहले ही मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सप्लाई नहीं मिलने से हालत बिगड़ रही है। सप्लाई बाधित होने से लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई।
डेढ़ महीने पहले भी बिजलीघर बंद रहा था। उधर, दूसरे बिजलीघरों से जुड़े गांवों में भी बिजली की कटौती और लॉ वोल्टेज की समस्या रही। बार-बार ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान रहे। ट्रिपिंग के कारण विद्युत उपकरण भी शोपीस बने रहे।
गढ़ डिवीजन अधिशासी अभियंता आनंद गौतम- ने बताया की अंडरग्राउंड केबिल क्षतिग्रस्त होने से बिजलीघर ठप हो गया था। लाइन ठीक कराकर, बिजलीघर चालू करा दिया गया है। प्रभावित इलाकों की सप्लाई भी बहाल हो गई है।