हापुड़ शहर में बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर पर आयोजित बैठक में पोस्टमास्टर ने ब्रांच पोस्टमास्टरों को दिशा निर्देश दिए, की पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड उनके घर जाकर बनाए। जिससे परिजनों को डाकघर के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल सकेगा।
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्रवण कुमार ने कहा कि डाकघर अपने खाताधारकों को बैंक की तरह सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए डाकघर में लाइफ इंश्योरेंस, बचत खाता, बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है।
लोगों की सुविधा के लिए डाकिये पेंशन धारकों के घर जाकर जीवित प्रमाण पत्र भी जमा कर रहें हैं। उन्होंने ब्रांच पोस्टमास्टरों को डाकघर द्वारा संचलित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया।
इसके साथ ही पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अब डाकघरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकिये घर घर जाकर बच्चों के आधार कार्ड बना सकते हैं। बैठक में संजय तोमर, शालिनी, योगेंद्र त्यागी, बिजेंद्र सिंह त्यागी, अविनाश शर्मा, अनुज प्रताप, जाहिद अली आदि मौजूद रहे।