भाई से पहले डाक विभाग ने बहनों को रक्षा बंधन पर वाटर प्रूफ लिफाफे का तोहफा दिया है। दूरदराज रहने वाले भाइयों को बहनें अब वाटर प्रूफ लिफाफे में रक्षासूत्र (राखी) सुरक्षित भेज सकेंगी। रक्षाबंधन तक अवकाश में भी कार्य जारी रहेगा, रविवार को भी डाक वितरण का कार्य किया गया। बेहतर सुविधा के लिए स्पेशल काउंटर बनाए गए हैं।
रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। दूर नौकरियों पर रहने वाले भाईयों तक राखी पहुंचाने के लिए बहनें आज भी डाकघरों का सहारा लेती हैं। बरसात के मौसम में बिना भीगे और सुरक्षित तरीके से राखी भाईयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है। इसके लिए सभी डाकघरों में वाटर प्रूफ लिफाफे मुहैया कराए गए हैं।
हालांकि सोमवार को ही ये लिफाफे डाकघर पहुंचे। बहनें महज दस रुपये का शुल्क देकर इन लिफाफों को खरीद सकेंगी। इनको समय से पहुंचाने के लिए डाक विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। किसी भी डाकघर से निर्धारित स्थान के लिए डाक की रजिस्ट्री भी कर सकेंगी। रक्षाबंधन तक डाकघरों में अवकाश के दिनों में भी काम होगा।
प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर संजय तोमर ने बताया कि रक्षाबंधन के मद्देनजर बहनें अपने भाईयों को देश विदेश में राखी डाक घरों से भेज सकती हैं। इसके लिए डाकघर को फिलहाल 300 लिफाफे मिले हैं, जिसके लिए स्पेशल काउंटर बनवाए गए हैं। बहने वाटरप्रूफ लिफाफे से साधारण डाक, रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के माध्यम से देश और विदेश में राखियां भेज सकेंगी। बहनों को लिफाफे के साथ ही रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट का शुल्क देना होगा।