हापुड़। आज जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने लखीमपुर जिले में एक परिवार की दो सगी बहिनों के साथ हुई घटना को लेकर एस डी एम को ज्ञापन सौपा हैं।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने यशस्वी प्रधानमंत्री जी के “बेटी बचाओ अभियान” तथा माननीय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के भयमुक्त समाज के पश्चात भी लखीमपुर जिले में एक परिवार की दो सगी बहिनों को उनके घर से जबरन उठाकर उनके साथ बलात्कार करने और फांसी लगाकर उनकी हत्या करने वाले 06 अभियुक्तो की घटना प्रदेश सरकार की भक्तमुक्त समाज की नीति को खुली चुनौती है।
इस आपराधिक घटना से समाज में लोग आतंकित, अंशकित और भयभीत है। जिसके निवारण हेतु सभी अभियुक्तों पर त्वरित दंडतात्मक कार्रवाई की जानी आवश्यक है।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने उक्त आपराधिक घटना के सभी अभियुक्तों और सहयोगियो पर कार्रवाई कर फांसी की सजा दी जाने का अनुरोध कर एस डी एम को ज्ञापन सौपा हैं। जिससे भविष्य में किसी अपराध की पुनरावृतिन है। त्वरित कार्रवाई किये जाने पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन आभारी रहेगा।