हापुड़ जिले में राशन कार्ड की आस लगाए बैठे ढाई हजार पात्र खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विभाग कोटा पूरा होने का दावा कर आवेदन निरस्त कर रहा है। जिससे उच्च अधिकारियों को जिले में आवेदनों की संख्या अधिक नजर न आए। जिसके चलते गरीबों को राशन नहीं मिल रहा हैं, लोग परेशान हो रहे हैं।
शासन ने जिले के लिए 9.30 लाख यूनिट राशन का कोटा निर्धारित किया हुआ है। कार्डधारकों को अभी तक हर माह राशन बांटा जाता है। इसके अलावा 8805 अंत्योदय कार्ड धारकों को भी हर माह राशन दिया जाता है। विभाग का तर्क है कि उन्हें 64 प्रतिशत शहर और 79 प्रतिशत गांव की आबादी को राशन देना होता है, यह लक्ष्य वह पूरा कर चुके हैं। इसलिए नए राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। पुराना कोई राशन कार्ड निरस्त पर ही नया आवेदन दर्ज होगा।
जबकि, विभाग को जिले का कोटा बढ़ाने के लिए शासन से पत्राचार करना चाहिए, लेकिन ऐसा न करके जो ऑनलाइन आवेदन अभी आ रहे हैं। उनकी जांच में लापरवाही और बिना कोई कारण निरस्त किया जा रहा है। इसके कारण आवेदनकर्ता परेशान हैं। लगभग दो सप्ताह पहले करीब दो हजार आवेदनों को निरस्त कर दिया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी सीमा बालियान- ने बताया की प्रतिदिन लोग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। संबंधित नगर पालिका और ग्राम पंचायत को जांच भेजी जाती है। उसके आधार पर ही आवेदन निरस्त किए गए हैं। अभी जिले का कोटा पूरा है।