जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव मुरादपुर में बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर गया। हालांकि हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
गांव निवासी मोमीना ने बताया कि उसने गांव के बाहरी छोर पर कच्चा मकान बनाया हुआ है। जिसकी छत पर कड़ी और पटिया डले हुए हैं। वह मजदूरी करती है। मेहनत मजदूरी कर कच्चे मकान में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। बुधवार की सुबह उसके तीन बच्चे काम पर गए हुए थे, वह और उसका बड़ा बेटा घर पर मौजूद थे। मोमीना ने बताया कि अचानक उसे छत के नीचे लगी कड़ी के टूटने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह और उसका बेटा कमरे से बाहर निकल गई।
इसी दौरान छत गिर गई। मलबे की चपेट में आने से वह और उसका बेटा बाल-बाल बचे। मलबे की चपेट में आने से घर में रखा खाने-पीने का सामान, चारपाई समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीएम ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।