जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव सेहल में अवैध कब्जों से घिरे तालाब की सफाई न होने के चलते दूषित पानी घरों बाहर व रास्तों पर भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद सफाई न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीण हरीश ने बताया कि गांव की आबादी का दूषित पानी नालों के माध्यम से बाहरी छोर पर स्थित तालाब में जाता है। लेकिन तालाब पर काफी समय से कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके चलते तालाब की सफाई भी संभव नहीं हो रही और सफाई न होने के कारण तालाब गंदगी और घास-फूस से अटा हुआ है। जिससे तालाब ओवरफ्लो हो चुका है, दूषित पानी की निकासी न होने से सड़कों समेत घरों के पास पानी भर रहा है जिससे रास्तों पर गंदगी और कींचड़ की स्थिति बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
गंदगी के चलते लोगों को आवागमन में दिक्कत होने के साथ ही बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में करीब नौ माह पहले एसडीएम को शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद यहां के लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन शिकायत के आधार पर बीडीओ से वार्ता कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जल्द सफाई कराई जाएगी।