जनपद हापुड़ में दिवाली से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ चल रहा था। अधिकतर दिनों में प्रदूषण का स्तर 200 से 300 के बीच रहा। सोमवार को भी प्रदूषण कर स्तर 280 के आसपास था, लेकिन मंगलवार को हवा चलने से एक्यूआई 115 अंक गिरा। जिससे प्रदूषण काम हुआ और शहर की हवा में सुधार हुआ।
दिवाली के बाद बारिश या कुछ विशेष दिनों में ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे गया है। सोमवार रात से चली सर्द हवाओं से जहां मौसम में ठंडक महसूस हुई वहीं हवा सांस लेने वाली भी रही। मंगलवार को अचानक हवा चलने के बाद प्रदूषण छट गया। एक्यूआई 115 अंक गिरकर 165 दर्ज किया गया।सुबह हल्का कोहरा था, जो जल्द छट गया और इसके बाद दोपहर में तेज धूप निकली।
मौसम जानकारों का कहना है कि हवा में तेजी के कारण प्रदूषण से राहत मिली है, लेकिन हवा थमते ही एक बार फिर प्रदूषण बढ़ेगा।