हापुड़ जिले में शुक्रवार की देर शाम एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ा है। इस कारण स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। जिसके बाद साफ हो गया है कि आज भी स्कूल नहीं खुलेंगे।
वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है। फिर भी शहर की हवा बेहद खतरनाक बनी हुई है। सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को एक्यूआई करीब 100 अंक घटा था। जिसके चलते शाम पांच बजे एक्यूआई घटकर 254 अंक पर पहुंच गया था।
एक्यूआई घटने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहने के कारण ‘लोगों को सांस लेने में मुश्किल और आंखों के मरीजों को भी परेशानी हो रही है। शुक्रवार की सुबह सात बजे एक्यूआई 243 अंक पर पहुंच गया था, जो दिन के साथ-साथ बढ़ता गया। समय बढ़ने के साथ ही एक्यूआई बढ़कर रात आठ बजे 313 अंक तक पहुंच गया। ऐसे में एक बार फिर जिले की प्राणवायु बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। इसका मतलब साफ है कि पाबंदियों का पालन नहीं किया जा रहा है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की स्कूलों के अवकाश को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। जिलाधिकारी का आदेश आने के बाद ही स्कूल खुलेंगे। प्रदूषण पर रोक के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रहे हैं।