हापुड़ में शासन की नो हेलमेट, नो फ्यूल नीति को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने अपने कार्यालय में पेट्रोल पंप स्वामियों के साथ बैठक की, जिसमें हेलमेट लगाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों की चर्चा हुई। वहीं, स्वामियों ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी की तैनाती की मांग की। जिससे कि पंपों पर झगड़े आदि न हों।
26 जनवरी 2025 से एक नई नीति लागू होने जा रही है, जिसका नाम है ‘नो हेलमेट- नो फ्यूल’। इसके तहत जो लोग बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर आएंगे उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह नियम बाइक पर सवारी बैठाने वालों पर भी लागू होगा। इस नीति का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने कहा कि अभी हमें सिर्फ दोपहिया वाहन चालकों व सहयात्री को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करना है। इसके लिए स्कूली स्तर पर बच्चों को जागरूक करेंगे, जो घर जाकर अपने माता-पिता को जागरूक करेंगे। साथ ही प्रत्येक पेट्रोल पंप पर बैनर व होर्डिंग लगाने हैं। इसके अलावा जागरूकता रैली व प्रभात फेरी भी निकाली जाएंगी।
हापुड़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने कहा कि 26 जनवरी के बाद से कम से कम 15 दिनों के लिए एक-एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी पंप पर लगाई जाए। क्योंकि जो लोग बिना हेलमेट के आएंगे, वह पेट्रोल न मिलने पर लड़ाई भी कर सकते हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया जाए। पारितोष गर्ग ने कहा कि कुछ स्तरों पर जागरूकता के लिए होर्डिंग व बैनर लगा दिए गए हैं। साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। प्रशासन इस कार्य में पेट्रोल पंप स्वामियों का साथ हर स्तर पर दे। बैठक में गिरीश चंद शर्मा, शिवकुमार, आशुतोष, पंकज गर्ग, नीरज गर्ग, विकास कुमार, विपिन सचदेवा, अमन त्यागी, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
हेलमेट न लगाने पर पिछले चार साल में 25397 लोगों के चालान काटे गए हैं। इनसे करीब 17 लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है। इसके बाद भी लोग जान पर खेल रहे हैं और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। जिसको देखते हुए ही शासन ने नो हेलमेट, नो फ्यूल की नीति लागू की है।
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा- ने बताया की पेट्रोल पंप स्वामियों के साथ बैठक हुई है, जिसमें अभी जागरूकता के लिए कहा गया है। पंप स्वामियों ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी की तैनाती की मांग रखी है। उनकी सभी बातों को जिलाधिकारी के समक्ष रखेंगे।