जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गंगानगरी ब्रजघाट में हनुमान मंदिर में डायल 112 में तैनात एक सिपाही को आसपास के लोगों ने एक महिला के साथ पकड़ लिया, जिसने बुरका पहना हुआ था। जिसे देख लोगों ने हंगामा किया।
ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि नगर की एक चौकी में तैनात सिपाही की कोई परिचित महिला थी। जिसने किसी काम के लिए उसे ब्रजघाट के हनुमान मंदिर पर बुला लिया। दोनों चाय पीते हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मंदिर में बुरका पहने हुए महिला को पुलिसकर्मी के साथ देखा और हंगामा कर दिया।
जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली भेज दिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में ली गई महिला अमरोहा क्षेत्र की बताई जा रही है।
इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह का कहना है कि पूछताछ में दोनों पुराने परिचित हैं। सिपाही की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी जा रही है, निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।