जनपद हापुड़ में पुराने साल की विदाई और नए साल 2023 के जश्न के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने हापुड़ जिले को एक सुपर जोन व तीन जोन में बांटा है। इस दौरान हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे लोगों को जेल भी जाना पड़ सकता है।
31 दिसंबर और नए साल पर एक जनवरी को लोग परिवार और दोस्तों के साथ निकलते हैं। इस मौके पर पुलिस परिवार, दोस्तों के साथ जश्न मनाने, घूमने-फिरने निकलने वालों को सुरक्षा देगी।
शहर के होटल, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। जबकि 10 सेक्टर में 1500 से अधिक पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
नए साल के आगाज में शराब पीकर बाइक चलाने वाले बाइकर्स व उत्पात मचाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। जिससे इनकी वजह से किसी को असुविधा न हो। पुलिस की कई टीमें सड़कों, बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहेंगी।
शहर के होटलों आदि पर भी पुलिस की विशेष सतर्कता रहेगी। यहां सादे ड्रेस में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो शोहदों पर नजर रखेंगे। एसपी दीपक भूकर ने अपील की है कि लोग बेवजह रात में न निकलें। घरों में ही नए साल का उत्सव मनाएं।
31 दिसंबर व एक जनवरी 2022 को दिन में भी कड़ी नजर रखी जाएगी। हर जगह पुलिस मुस्तैद रहेगी। दोनों ही दिन होटलों के बाहर पुलिस की निगरानी रहेगी। इसके लिए एलआईयू और क्राइम ब्रांच को भी लगाया जाएगा। वहीं बताया कि ड्रोन से भी प्रमुख चौराहों की निगरानी की जाएगी।
एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि बाजार, भीड़भाड़, पार्कों आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे। इसके साथ ही उन जगहों पर, जहां बाइकर स्टंट करते हैं, वहां पर विशेष नजर रखी जाए। उनके खिलाफ 30 जनवरी से बड़ा अभियान चलेगा।