हापुड़। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत पुलिस ने फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल सात वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना पिलखुवा क्षेत्र से गिरफ्तारियां:
भूरे खां पुत्र घडीसाज, निवासी ग्राम निगरावठी, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद
शंकर तोमर पुत्र अमरपाल सिंह, निवासी ग्राम हिंण्डालपुर, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़
फरमान पुत्र घडीसाज, निवासी ग्राम निगरावठी, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद
थाना धौलाना क्षेत्र से गिरफ्तार:
सतीश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी, निवासी ग्राम समाना, थाना कपूरपुर, जनपद हापुड़
प्रशांत उर्फ पवन पुत्र मनोज, निवासी कमरुद्दीन नगर, थाना कपूरपुर, जनपद हापुड़
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से गिरफ्तार:
मौसम अली पुत्र हसन अली, निवासी ग्राम हसुपुर
शमशाद पुत्र फत्तू खान, निवासी ग्राम हसुपुर
इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा गैरहाजिर रहने पर वारंट जारी किए गए थे। ऑपरेशन तलाश के तहत पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इन्हें उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने बताया कि, वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।