हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र में करीब तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें ई-रिक्शा की छत पर सवारी बैठकर चालक ई-रिक्शा चलाता दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए ई-रिक्शा चालक द्वारा ई-रिक्शा की छत पर सवारियों को बैठाकर ले जाने के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए ई-रिक्शा का 12 हज़ार रुपये का चालान कर एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक छविराम ने बताया कि करीब 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें ई-रिक्शा की छत पर सवारी बैठकर चालक ई-रिक्शा चलाता दिखाई दे रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए ई-रिक्शा का 12 हज़ार रुपये का चालान कर एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।