जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में कार्तिक मेले के दौरान हाईवे पर जाम न लगे, इसके लिए 12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाईवे पर रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। बुधवार को पांच जिलों के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमे रूट डायवर्जन की रणनीति बनाई है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर सभी तैयारी समय से पूरी करने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद डीएम और एसपी ने तैयारियां परखी।
कार्तिक पूर्णिमा मेले में हाईवे-9 पर श्रद्धालुओं को आवागमन के दौरान जाम के झाम से बचाने की तैयारी की जा रही हैं। कार्तिक मेले के लिए बुधवार को हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जनपद अमरोहा की डीएम नीधि गुप्ता समेत मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए चर्चा की गई। जिसमें बताया गया है कि इस बार ट्रैफ़िक जाम से बचने के लिए हाईवे-9 पर रूट डायवर्जन की योजना बनाई है।
श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के अफसरों ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया है।12-13 नवंबर की मध्य रात्रि से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। यह प्लान 16 नवंबर की शाम तक मान्य होगा। बैठक में रूट डायवर्जन को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया हैं। बैठक के बाद डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी ने गंगा किनारे पहुंच कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।