हापुड़। सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। जिसके मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती को देखते हुए ज़िलें में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के बाबत पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ज़िलें में रूटमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही साथ सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश भी जारी किया। एसपी ने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही अतिक्रमण से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि अंबेडकर जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए। किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।