हापुड़ – जिले की थाना हाफिजपुर पुलिस और मेरठ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मिलकर एक बड़ी कार्यवाही की। नशे के कारोबार से जुड़े एक सिंडीकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्यवाही में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चार करोड़ रुपए की कीमत का गांजा जब्त बरामद किया गया है।
हाफिजपुर पुलिस ने 8 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब चार करोड़ रुपए की कीमत बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह मादक पदार्थ त्योहारों के जश्न के लिए सप्लाई किया जाना था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इसे पकड़ लिया। तस्करों के मंसूबे नाकाम कर दिए।
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर रोजाना की तरह रूटीन चेकिंग थाना हाफिजपुर पर कर रहे थे। जहां डाक पार्सल लिखी एक कैंटर गाड़ी आ रही थी। जिसको देख थाना प्रभारी आशीष पुंडीर को कुछ संदिग्ध लगा, तो गाड़ी को रोका गया। जिसके बाद कैंटर का डाला खुलवाया तो इसमें सफेद रंग के कई बड़े -बड़े कट्टे पड़े थे। जिनको आशीष पुंडीर ने खोल के देखा तो पाया कि सभी कट्टों में गांजा मौजूद था। जिसके बाद कैंटर गाड़ी चालक और एक साथी भागने लगे। जिनका पीछा कर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनसे पूछताछ की तो पता चला कि गांजा तस्करी उड़ीसा राज्य से की जाती थी। जिसको उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाया जाता था।
गांजा तस्करी करने वाले दोनों युवक धर्मवीर और सफेद सिंह सोनीपत हरियाणा के रहने वाले मूल निवासी है जो कि काफी लंबे समय से गांजा तस्करी कर रहे थे। जिनके कब्जे से 8 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये, घटना में प्रयुक्त एक कैंटर गाड़ी, 1300 रुपए नगद, 3 मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक एटीएम बरामद किया है।