हापुड़- आजकल चैन स्नेचिंग से ज़्यादा मोबाइल झपटे जा रहे हैं, क्योंकि लोग रास्ते में मोबाइल पर बात करते हुए आते-जाते रहते हैं, और अचानक से बाइक सवार मोबाइल झपटमार पीछे से आते हैं और आपके मोबाइल को छीनकर भाग जाते हैं।
मोबाइल झपटमार गैंग शहर में हर जगह एक्टिव है और रोजाना ना जाने कितने लोगों के मोबाइल झपट कर ले जाते हैं। ऐसे ही तीन मोबाइल झपटमारो को हापुड़ देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं। हरेंद्र, मोहित और जिशान जो कि मोबाइल झपटमार है। सुनसान जगहों और शाम होते ही आते-जाते लोगों के मोबाइल छीनकर तेज स्पीड बाइक से भाग जाते थे। ये रोजाना कई मोबाइल झपटकर गायब हो जाता था।
हापुड़ देहात थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने 3 मोबाइल झपटमार हिरासत में लिए है। जिनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जिसको मोबाइल झपटने में उपयोग करते थे वो बरामद हुई है। हरेंद्र, मोहित और जिशान ने जनपद हापुड़ के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को किया है।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि हरेंद्र, जिशान और मोहित सुनसान इलाकों, देर रात के समय में जो राहगीर फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहे होते थे उनके पीछे से मौका पाकर मोबाइल झपट लेते थे, और तेज स्पीड बाइक से मोबाइल छीनकर भाग जाता था।
इन तीनों मोबाइल झपटमारो ने कई भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिसके तहत हापुड़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने हरेंद्र, मोहित और जिशान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।