एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह बोले – पुलिस आपकी दोस्त, कानून से न डरें बल्कि जानें और समझें
हापुड़ – थाना हापुड़ नगर क्षेत्र स्थित टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में शनिवार को “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ को संबोधित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली, जीवनशैली, कानून व्यवस्था, साइबर अपराध, ट्रैफिक नियम सहित कई अहम विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
एसपी ने छात्रों को यह समझाने का प्रयास किया कि पुलिस केवल अपराधियों के लिए सख्त होती है, आमजन के लिए वह मार्गदर्शक और सहयोगी की भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि कानून को जानना हर नागरिक का अधिकार है और आज की युवा पीढ़ी को इसके प्रति विशेष रूप से जागरूक होना चाहिए।
“सोशल मीडिया से सतर्क रहें, अनजान लिंक से बचें” – एसपी ने दिए साइबर सुरक्षा के टिप्स
कार्यक्रम के दौरान एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर भी जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि अनजान लिंक पर क्लिक करना, ओटीपी शेयर करना, या मुफ्त ऑफर के झांसे में आना कितनी बड़ी चूक हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह साइबर ठग मासूम छात्रों और उनके अभिभावकों को शिकार बनाते हैं।
“हेलमेट पहनना सिर्फ नियम नहीं, ज़िंदगी की गारंटी है”
ट्रैफिक नियमों पर बोलते हुए एसपी ने छात्रों को बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं हैं, बल्कि यह आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा तभी संभव है जब हर नागरिक स्वयं जिम्मेदारी समझे।
पुलिस की वर्दी के पीछे एक इंसान भी है
अपने संबोधन में एसपी ने छात्रों को बताया कि पुलिसकर्मी भी समाज का हिस्सा हैं, जिनके भी अपने परिवार, सपने और जिम्मेदारियां हैं। लेकिन वे दिन-रात आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ संवाद बढ़ाएं, डरें नहीं – सहयोग करें।
छात्रों ने पूछे सवाल, एसपी ने दिए सीधे जवाब
कार्यक्रम के अंत में एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने खुलकर सवाल पूछे। कई छात्रों ने ट्रैफिक चालान, महिला सुरक्षा, मोबाइल ट्रैकिंग, थाने में एफआईआर की प्रक्रिया जैसे विषयों पर जानकारी मांगी, जिस पर एसपी ने सरल भाषा में विस्तृत उत्तर दिए।
कॉलेज प्रशासन ने जताया आभार
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉलेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षकगण ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से छात्र-छात्राओं में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।