हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मंदिर से करोड़ों रूपये की मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त एक बदमाश को दौराने पुलिस मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को एएसपी विनीत भटनागर ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने रविवार को को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में स्थित प्राचीन मन्दिर से करीब 150 वर्ष पुरानी राधा जी व लड्डू गोपाल की करीब एक करोड़ रुपये की सोने की दो मूर्ति चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।
मंगलवार को सम्बंधित मामले में थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश अभय उर्फ लुक्का पुत्र निरंजन निवासी निराश्रय सेवा समिति फ्रीगंज रोड़ थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। तत्पश्चात उसके अन्य साथी रितिक पुत्र रविन्द्र निवासी निराश्रय सेवा समिति फ्रीगंज रोड थाना हापुड नगर जनपद हापुड़ को भी गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी की गयी करीब एक करोड़ रुपये की सोने की दो मूर्तियां, एक अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड विक्की बरामद हुई है। फिलहाल बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया है।