हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व थानाक्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से 30 हज़ार रुपये की नकदी, सोने के आभूषण और 4 अवैध चाकू बरामद किए है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों द्वारा ड्रिजलिंग वाटर पार्क होटल पर खड़ी बस में रखे बैग से नकदी और आभूषण चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी।
बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी की घटना में शामिल चार शातिर चोरों को बृजघाट टोल, आल्लाबक्शपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। चोरों के कब्ज़े से 30 हज़ार रुपये की नकदी, सोने के आभूषण 4 कंगन, 2 जोडी झुमकी, एक जोडी कान की बाली, एक नाक की पिन व एक बिछुआ और 4 अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
चोरों की पहचान नबाब पुत्र साबिर निवासी इकबाल नगर हाइवे के बराबर मे जोया के पास थाना डिडौली जनपद अमरोहा, आरिफ पुत्र साबिर निवासी लकडहट थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा, ताहिर पुत्र हबीब निवासी मौहल्ला बेगम सराय थाना कोतवाली नगर जनपद अमरोहा, आलेमीन पुत्र अमीर अहमद निवासी मौहल्ला मुल्लाना निकट असगर सैफी के मकान के पास थाना कोतवाली नगर जनपद अमरोहा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।