हापुड़। थाना कपूरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी किया हुआ सिलेण्डर व अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना कपूरपुर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर संदीप पुत्र विनोद निवासी ग्राम सपनावत थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ को बडौदा सिहानी रोड़ जाहरवीर बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ सिलेण्डर व अवैध चाकू बरामद हुआ है। चोर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।