हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने पशु चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक पशु चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पशु चोर की निशानदेही पर चोरी के तीन पशु बरामद किए है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पीड़ित संतोष द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी चौकी क्षेत्र के नंदराम होटल के पास बंद पड़ी फैक्ट्री में वह चौकीदार के पद पर तैनात है और अपने परिवार के साथ वही रहता है।
फैक्ट्री में उन्होंने एक गाय और दो भैंस पाल रखी थी। फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोर उन्हें चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी।
बुधवार को पुलिस ने पशु चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बंद पड़ी फैक्ट्री से पशु चोरी करने वाले आरोपी फरमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को जिन्दल पाईप फैक्ट्री के पीछे खण्डर से गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर चोरी के तीन पशु एक गाय और दो भैंस बरामद किए गए है।