जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकारी कर्मचारियों समेत निजी वाहनों पर लगे हूटर, सायरन, बत्ती, काली फिल्म को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इस समय यातायात नियमों का पालन न करने वालों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। बुधवार को चेकिंग के दौरान ट्रेनी एसडीएम समेत उप जिलाधिकारी की गाड़ियों से हूटर उतरवाए गए। वहीं अन्य वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान मुरादाबाद की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाया गया, जिस पर हूटर लगा हुआ था। कार में ट्रेनी एसडीएम के रूप में सहारनपुर में तैनात महिला मौजूद थीं। जिनसे वार्ता कर हूटर हटवाया गया।
वहीं एसडीएम कासगंज की कार पर लगा हूटर भी हटवाया गया। ब्लॉक प्रमुख लिखी कार से हूटर और काली फिल्म हटवाने की भी कार्यवाही की गई है। सीओ ने बताया कि वाहन स्वामियों को शासनादेश का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके साथ ही सभी वाहनों के चालान भी किए गए है।