हापुड़ – जनपद हापुड़ में जुम्मा अलविदा की नमाज़ और ईद को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस यह सुनिश्चित करने में लगी है कि नमाज़ सड़क पर न हो।
जनपद हापुड़ के सभी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है। रमजान महीने का आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को हापुड़ में शांतिपूर्ण पढ़ी गई। अलविदा की नमाज़ पर पुलिस द्वारा ड्रोन से निगरानी की गई, साथ ही सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गया।
मिलीजुली आबादी वाले, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई, साथ ही किसी भी नई परंपरा को शुरु न होने दिया जाए इस पर पुलिस की नजर बनी रही। पुलिस द्वारा हापुड़ के बुलंदशहर रोड में सुबह 10 बजे से नमाज़ खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, इसी तरह संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।
हापुड़ थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ श्रेत्र में पैदल गस्त की गई और नमाज पढ़ने आए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रमजान और ईद को लेकर शांति समिति की बैठकें की गईं हैं। जिसमें त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई। पिछले जुमे की नमाज की तरह अलविदा की नमाज भी बिना किसी बाधा के संपन्न होगी।