हापुड़। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिला पुलिस पूरे अलर्ट पर रही। इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी जगह सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए हैं। इसी के तहत सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। मुख्य मंदिरों पर पुलिस का पहरा रहा और पुलिस अधिकारी पूरे दिन गश्त करते रहे। वहीं, पुलिस कर्मियों को विभिन्न पाइंटों पर तैनात किया गया व अन्य स्थानों में पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त कर यहां ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई।
जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को जिले में जोन स्कीम लागू कर दी गई थी। सुपर जोन में डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा ने पूरे जिले में निरंतर गश्त करते रहे। सेमी जोन का एडीएम संदीप कुमार व एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने नेतृत्व कर इसकी जिम्मेदारी संभाली।
वहीं, दस सेक्टरों में तहसीलदार, सीओ, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा। इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त कर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से पल-पल की निगरानी की गई। सब कुछ शांतिपूर्वक निपटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
इस दौरान पुलिस का सोशल मीडिया पर सख्त पहरा रहा। खुफिया विभाग व एसओजी आदि ने भी पूरे जिले में मुस्तैद रहकर संदिग्धों पर नजर रखी। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूरे जिले को एक सुपर, सेमी जोन व दस सेक्टरों में बांटा गया था। जिले में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना पर घटना देखने को नहीं मिली। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुए।