जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बुधवार को किसानों के दिल्ली जाने की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने टोल प्लाजा से पहले बैरियर लगाकर वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। प्रत्येक वाहन की जांच करने के बाद ही आगे जाने दिया।
पुलिस को बुधवार दोपहर सूचना मिली कि बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के गाजीपुर की ओर कूच कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। जिसके बाद टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात कर दी गई, टोल प्लाजा से पहले बैरियर लगाकर पुलिस ने वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। बैरियर लगाकर किसान एवं संदिग्धो को रोका जा रहा है। किसी भी हाल में किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा। किसान एवं संदिग्ध कार्यकर्ताओं को पुलिस समझा बुझाकर वापस वाहन सहित भेज रही है।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी वाहनों की जांच की जा रही है, शक होने पर वाहनों को वापस भी भेजा जा रहा है। किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा है।