हापुड़ जिले के नौ केंद्रों पर रविवार को तीसरे दिन यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। विभिन्न राज्यों से करीब एक हजार किलोमीटर का सफर कर, अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे। सभी केंद्रों पर दोनों पालियों में 7166 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनके सापेक्ष 3429 अभ्यर्थी उपस्थित रहे 3737 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल मिलाकर दोनों ही पालियों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 50 फीसदी से भी कम रही।
नकलविहीन व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए ज़िले में इस बार नौ केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली सुबह दस बजे से शुरू हुई, इसमें 3583 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। दो घंटे पहले अभ्यर्थियों को केंद्रों पर प्रवेश मिला। आभूषण, राखी आदि उतरवाने के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर भेजा गया। पहली पाली की परीक्षा में इन केंद्रों पर 1720 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 1863 ने परीक्षा छोड़ दी।
दूसरी पाली में भी 3583 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनके सापेक्ष 1709 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, 1874 ने परीक्षा छोड़ दी। पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली में 48 फीसदी और दूसरी में 47.70 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। सभी केंद्रों पर कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की गई।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। पहली पाली में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 48 फीसदी और दूसरी पाली में उपस्थिति 47.70 फीसदी रही है। आगे भी परीक्षाएं इसी तरह संपन्न करायी जाएंगी।